CONTEST : सोशल एंटरप्राइज पाएं इंक्यूबेशन और फंडिंग का मौका
टाटा समूह और आईआईइसएम सी ने भारत के सबसे प्रोमिसिंग अर्ली स्टेज सोशल एंटरप्राइजेज को ढूढ़कर सोशल एंटरप्रेन्योरशिप के लिए इकोसिस्टम क्रिएट करने के लक्ष्य से यह जॉइंट इनिशिएटिव किया है। अगर आप अधिकतम तीन वर्ष पुराने अर्ली स्टेज वेंचर से जुड़े सोशल एंटरप्रेन्योर हैं या जो भारत में सनस्टेबल सोशल इम्पैक्ट क्रिएट कर सकता है तो आप इस बिज़नेस प्लान कांसेप्ट में भाग ले सकते हैं।
![]() |
TATA social enterprise challange:home |
इम्पैक्ट प्रोपोजल राउंड, रीज़नल राउंड, सेमि - फाइनल्स व ग्रैंड फिनाले के बाद टॉप 3 टीम्स को ढाई ,दो व डेढ़ लाख रूपए की कैश ग्रांट्स मिलेंगी। साथ ही ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने वाली टीम को आईआईएम कोलकाता इनोवेशन पार्क में इन्क्यूबेशन व एक करोड़ रूपए तक के सीड कैपिटल सपोर्ट के लिए अप्लाई करने का अवसर मिलेगा। सभी शॉर्टलिस्टेड टीम्स तीन सप्ताह का मेंटरशिप सपोर्ट प्राप्त होगा और सेमि-फाइनल्स व फाइनल्स में पहुँचने वाली टीम को सीड फंडिंग के लिए भारत के सबसे बड़े वीसीज के सामने पीच करने की ओपोर्चुनिटी मिलेगी। 22 सितम्बर तक अधिकतम दो मेंबर्स की टीम के तौर पर अपना इम्पैक्ट प्रपोजल सबमिट करने के लिए इस लिंक पर जाएं
Comments
Post a Comment