NASA INVITATION : मार्स 2030 के साथ अपना नाम मंगल ग्रह पर भेजने का मौका
नासा अगले वर्ष जुलाई में मंगल ग्रह पर रोवर, मार्स 2020 भेज रहा है। यह रोवर अपने साथ करोड़ो लोगों के नाम ले जायेगा जिसके लिए नासा ने दुनियाभर लोगों को अपने नाम सबमिट करने का आमंत्रण दिया दिया है ताकि हर इंसान खोज की इस यात्रा का हिस्सा बन सके। इसके लिए सिलिकॉन चिप्स पर इलेक्ट्रान बीम की मदद से सभी नाम लिखे जायेंगे। इस टेक्स्ट की मोटाई इंसानी बाल की मोटाई हजारवें हिस्से जितनी होगी। अपना नाम सबमिट करने पर आपको सोवेनियर बोर्डिंग पास व फ्रीकवेंट फ्लायर पॉइंट्स भी मिलेंगे। इसके लिए आपको 30 सितम्बर तक नीचे गए लिंक लिंक पर जाकर अपना नाम, देश, पोस्टल,पोस्टल कोड व ईमेल की इनफार्मेशन देनी होगी-
Comments
Post a Comment